July 1, 2025

पिठासीन अधिकारी किसी दल विशेष के नहीं होते: अनुराग

Spread the love

शिमला। हिमाचल विधानसभा में पिठासीन अधिकारियों के सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण  मंत्री  अनुराग ठाकुर ने विधानसभाओं में तकनीकी के बेहतर उपयोग और षोध पर बल दिया। उन्होंने कहा कि षोध होगा तो गुणात्मक चर्चा भी होगी। उन्होंने कहा कि पीठासीन अधिकारी किसी दल विषेश के नहीं होते और उन्हें युवा प्रतिनिधियों को विषेशतौर पर अवसर देना चाहिए ताकि उन्हें प्रोत्साहन मिल सके। उन्होंने कहा कि हमारी इस समृद्ध लोकतांत्रिक प्रक्रिया में चर्चा में और सुधार लाने की आवष्यकता है। उन्होंने राजधानी षिमला के ऐतिहासिक पहलुओं से भी पीठासीन अधिकारियों को अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कोरोना महामारी की मुष्किल स्थिति से देष को निकाला और पूरी दुनिया में 100 करोड़ से अधिक वैक्सीनेषन का काम किया। उन्होंने वैधायी सप्ताह के आयोजन तथा अमृत महोत्सव के दौरान 75 विशय चुनकर उनपर चर्चा करने का सुझाव दिया।