December 24, 2024

ग़रीबों की मददगार बनी जयराम सरकार

Spread the love

शिमला। गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों के लिए हमारी सरकार द्वारा चलाई जा रही ‘‘सहारा’’ योजना वरदान सिद्ध हो रही है।मौजूदा समय में इस योजना के तहत 16 हजार से अधिक मरीजों को लाभ मिल रहा है।सहारा योजना का लाभ सभी पात्र मरीजों को मिल सके, इस दृष्टि से ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों का सहयोग लिया जाएगा।राज्य के हर गांव एवं घर में ऐसे मरीजों को चिन्हित किया जाएगा जिन्हें सहारा योजना के तहत लाभान्वित किया जा सके।

https://www.facebook.com/528576797203215/posts/4756258964434956/