December 26, 2024

राज्यपाल ने किया मलाणा क्रीम’ का विमोचन

Spread the love

शिमला।

राज्यपाल  राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने आज राजभवन में लेखिका डॉ देवकन्या ठाकुर की तीसरी पुस्तक ‘मलाणा क्रीम’ का विमोचन किया। इस अवसर, पर राज्यपाल ने लेखिका के प्रयासो की सराहना करते हुए कहा कि नशे जैसे विषयों को पुस्तक के माध्यम से आगे लाया जाना चाहिए ताकि लोगोें में जागृति पैदा हो और वे नशे के खिलाफ एक सुदृढ़ अभियान चला सकें। उन्होंने कहा कि हिमाचल देवभूमि है। यहां की संस्कृति और परम्पराएं समृद्ध हैं इसलिए कुछ सामाजिक कुरीतियों जिनमें नशा सबसे प्रमुख है, के लिए हिमाचल का नाम आना बेहद दुखद है। उन्होंने कहा कि यह पुस्तक नवोदित लेखकों को प्रेरणा देगी।

यह उपन्यास प्रकाशन संस्थान दिल्ली द्वारा प्रकाशित किया गया है। इस उपन्यास की पृष्ठभूमि कुल्लू जिले की पार्वती घाटी में व्याप्त चरस माफिया पर है। इस उपन्यास की खास बात यह है कि जिस तरह इस उपन्यास के पात्र और परिस्थितियां खुलती है पार्वती घाटी का सामाजिक और सांस्कृतिक परिदृश्य भी खुलता है।

इस अवसर पर डॉ देवकन्या ने बताया कि यह उपन्यास एक पिता और उसके पुत्र के संपूर्ण जीवन पर आधारित है जिसका जीवन पार्वती घाटी में व्याप्त चरस माफिया के इर्द-गिर्द घूमता है। दोनों पिता-पुत्र को समय और परिस्थितियां एक ऐसे मोड़ पर लाकर खड़ा करती है जहां एक जेल की सलाखों के पीछे पहुंचता है तो दूसरा नशा निवारण केंद्र की सलाखों के पीछे पहुंच जाता है।
.0.