December 24, 2024

17 िदन का बजट सत्र: कल बनेगी कांग्रेस-भाजपा िवधायक दलाें की रणनीति

Spread the love

स्पीकर िवपिन िसंह परमार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक
-सदन की कार्यवाही शांतिपूर्वक चलाने का मांगेंगे सहयाेग

अारपी नेगी। िशमला
िवधानसभा का बजट सत्र 26 फरवरी से शुरु हाेने जा रहा है जाे अागामी 20 मार्च तक चलेगा। शानी कुल िमलाकर 17 िदनाें की बैठकाें के दाैरान सदन में सत्तापक्ष अाैर िवपक्ष के बीच तकरार हाेने की संभावना हैं। इससे पहले गुरुवार काे कांग्रेस अाैर भाजपा िवधाक दलाें की रणनीति बनेगी। भाजपा िवधायक दल िवपक्ष के हर सवालाें के जवाब देने के िलए ताे कांग्रेस िवधायक दल यानी िवपक्ष सरकार काे हर मुद्दे पर घेरने के िलए रूपरेखा तैयार करेगा। सदन एवं भाजपा िवधायक दल के नेता सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में िवपक्ष काे करारा जवाब देने के िलए ठाेस रणनीति बनेगी। कांग्रेस िवधायक दल की बैठक नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहाेत्री की अध्यक्षता में हाेगी। इस बार बजट सत्र काफी हंगामेदार हाेने की संभावना हैं। िपछले साल काेविड-19 के कारण मानसून अाैर शीत सत्र नहीं हुए। एेसे में अब 26 फरवरी से हाेने वाले बजट सत्र में सत्तापक्ष अाैर िवपक्ष में तकरार हाेने के पूरे अासार हैं। सत्र काे शांतिपूर्वक चलाने के िलए स्पीकर िवपिन िसंह परमार ने 25 फरवरी काे सर्वदलीय बैठक बुलाई है। िजसमें कांग्रेस अाैर भाजपा िवधायक दल के साथ-साथ सदन में एक मात्र माकपा िवधायक राकेश िसंघा भी भाग लेंगे। बताया गया िक जनहित के मुद्दाें पर सदन में चर्चा करने अाैर सत्र की कार्यवाही शांतिपूर्वक तरीके से चलाने के िलए िवधानसभा स्पीकर दाेनाें िवधायक दलाें से सहयाेग मांगेंगे। कांग्रेस िवधायक दल की अाेर से नेता प्रतिपक्ष, भाजपा िवधायक दल की अाेर से संसदीय कार्यमंत्री सुरेश भारद्वाज अाैर माकपा िवधायक राकेश िसंघा मीटिंग में शामिल हाेंगे।

महंगाई, िनजीकरण समेत काेराेना काल काे एजेंडा बना रहा िवपक्ष
देश अाैर प्रदेश में बढ़ रही महंगाई, िनजीकरण अाैर काेराेना काल के दाैरान हुए भ्रष्टाचार काे िवपक्ष ठाेस एजेंडा बनाने जा रहा है। काेराेना संकट के दाैरान सेनेटाइजर घाेटाला, पीपीई िकट समेत कई महत्वपूर्ण मुद्दे पर िवपक्ष राज्य सरकार काे घेरने की पूरी तैयारी में हैं। हालांकि सत्र के पहले िदन िसर्फ राज्यपाल का अभिभाषण ही हाेना है, लेकिन दाे मार्च से सदन में जमकर हंगामा हाे सकता है।

काेविड-19 प्राेटाेकाॅल के तहत हाेगा प्रवेश
िवधानसभा बजट सत्र के दाैरान सदन समेत सभी गैलरी में प्रवेश काेविड-19 प्राेटाेकाॅल के तहत हाेगा। प्रवेश से पहले थर्मल सक्रीनिंग हाेगी। िवधानसभा स्पीकर िवपिन िसंह परमार ने बताया कि सबकाे िनयमाें का पालन करना हाेगा।