December 25, 2024

विपक्ष ने किया नगर निगम चुनाव पार्टी सिम्बल पर करवाने का स्वागत

Spread the love

द हिमाचल हेराल्ड, शिमला

नगर निगम चुनाव पार्टी चिन्ह्न पर करवाने के निर्णय का विपक्ष ने स्वागत किया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि सरकार ने नगर निगम के चुनाव पार्टी चिन्ह्नों पर करवाने का जो फैसला मंत्रिमंडल में लिया है इससे दलबदल व प्रलोभन की राजनीति पर रोक लगेगी। उन्होंने कहा कि नगर निगम व विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने कमर कसनी शुरू कर दी है जिसको लेकर 27 फरवरी को कसौली में बैठक की जाएगी। राठौर ने कहा कि जिला परिषद के चुनावों में भाजपा ने पिछले दरवाजे से दूसरे दरवाजे से लोगों की नियुक्ति की है। उन्होंने भाजपा से मांग की है कि वह अपने अधिकृत लोगों की सूची जारी करें। उन्होंने कहा कि हालांकि भाजपा सरकारें सत्ता गिराने में माहिर है। राठौर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की राजनीतिक मामलों और चुनाव रणनीति व समन्वयक समिति की बैठक 27 फरवरी को सोलन जिला के कसौली में होगी। बैठक की अध्यक्षता अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य प्रदेश मामलों के प्रभारी राजीव शुक्ला करेंगे। बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सहित अन्य नेता मौजूद रहेंगे। इस बैठक में प्रदेश में होने जा रहें चार नगर निगमों के चुनावों के साथ साथ प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव कांग्रेस पार्टी की भावी रणनीति पर भी आपसी विचार-विमर्श किया जाएगा व चुनावों से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देशों के साथ साथ पार्टी के भावी कार्यक्रमों पर भी चर्चा की जाएगी। राठौर ने कहा कि प्रदेश महंगाई चरम पर है पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान छू रही है। उन्होंने मांग कि प्रदेश सरकार को कांग्रेस महंगाई के खिलाफ लगातार आंदोलनरत है. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश की वित्तीय स्थिति बहुत खराब है ऐसे में उन्हें सरकार के बजट से कोई ज्यादा उम्मीद नही है। राठौर ने आगामी समय मे महगाई ,भ्रष्टाचार व बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर भी सरकार को सदन में घेरने की बात कही।