April 11, 2025

हिमाचल में अब ग्रीन पावर पॉलिसी

Spread the love

कैबिनेट ने दी स्वर्ण जयंती ऊर्जा नीति-2021 को मंजूरी
-2030 तक 10 हजार मेगावाट अतिरिक्त बिजली उत्पादन करने का लक्ष्य

शिमला । प्रदेश सरकार ने ग्रीन पावर पॉलिसी शुरू होगी। शुक्रवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट मीटिंग में स्वर्ण जयंती ऊर्जा नीति -2021 को मंजूरी दी है। इस नीति के अन्तर्गत स्वच्छ एवं ग्रीन पावर विकास की परिकल्पना की गई है और विशेष तौर पर पन विद्युत, सौर ऊर्जा और अन्य हरित ऊर्जा स्रोतों के तीव्र दोहन से वर्ष 2030 तक 10 हजार मेगावाट अतिरिक्त ऊर्जा उत्पादन किया जाएगा। न्यू पावर पॉलिसी में हरित ऊर्जा स्रोतों के तीव्र विकास के लिए चार सूत्रीय योजना के अन्तर्गत राज्य, संयुक्त, केन्द्रीय और निजी क्षेत्र की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। इस नीति का उद्देश्य राज्य में पर्याप्त और प्रभावशाली पारेषण (ट्रांसमिशन) नेटवर्क स्थापित करने के लिए ट्रांसमिशन मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा जिससे जल और सौर ऊर्जा परियोजनाओं की योजना और समयबद्ध क्रियान्वयन में सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। इस नीति में नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों जैसे सौर, पवन, बायोमास और अन्य गैर पारंपरिक ऊर्जा स्रोतों के दोहन पर विशेष बल दिया गया है।