January 5, 2025

चुनाव के हिसाब से नहीं, ज़रूरत के हिसाब से होगा बजट

Spread the love

(हमीरपुर) मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गुरुवार को हमीरपुर प्रवास के दौरान बजट सत्र पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भले अभी चुनावी वर्ष है। लेकिन इस बार का बजट चुनाव के हिसाब से नहीं, बल्कि जरूरत के हिसाब से विधानसभा में पेश होगा। उन्होंने कहा कि बजट सत्र से स्वाभाविक रूप से समाज के सभी वर्गों को सरकार से बहुत उम्मीदें रहती हैं। सब लोग चाहते हैं कि उनके लिए बजट में कुछ खास हो। इसलिए इस बार बेहतरीन बजट होगा। जयराम ठाकुर ने हमीरपुर से धर्मशाला जाते हुए विधानसभा क्षेत्र नादौन के जोलसप्पड़ में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज भवन का निरीक्षण भी किया।