December 23, 2024

आइपीएल -22: राज बावा को किंग्स इलेवन पंजाब ने ख़रीदा

Spread the love

(एजेंसी) भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप में चैंपियन बनाने वाले खिलाड़ियों पर आईपीएल नीलामी में जमकर बोली लगी। पंजाब किंग्स ने ऑलराउंडर राजा बावा और चेन्नई सुपरकिंग्स ने ऑलराउंडर राजवर्धन हंगरगेकर को करोड़पति बनाया। अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाले भारत के पांचवें कप्तान यश ढुल को दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम में शामिल किया। वहीं, बाएं हाथ के बल्लेबाज हरनूर सिंह और बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज विक्की ओस्तवाल को किसी नहीं खरीदा।

राज बावा के लिए तीन टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। सनराइजर्स हैदराबाद ने उनके लिए पहली बोली लगाई। इसके बाद पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस ने भी दिलचस्पी दिखाई। सनराइजर्स ने राज बावा के लिए 1.40 करोड़ रुपये की बोली लगाने के बाद खुद को अलग कर लिया। वहीं, मुंबई ने 1.90 करोड़ रुपये की बोली लगाई। पंजाब किंग्स ने सबसे ज्यादा दो करोड़ रुपये में राज बावा को खरीद लिया।