December 24, 2024

राज्यपाल ने वास्को-द-गामा में किया मतदान

Spread the love

(शिमला) राज्यपाल  राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने आज गोवा विधानसभा के लिए हुए मतदान में भाग लिया। राज्यपाल ने लेडी गवर्नर  अनघा आर्लेकर के साथ प्रातः वास्को-द-गामा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत माता सैकेंडरी स्कूल, बैना स्थित बूथ नम्बर 07 में अपने मताधिकार का उपयोग किया।

मतदान के पश्चात्, अनौपचरिक बातचीत में उन्होंने कहा-‘‘मतदान का उपयोग कर मैंने अपने दायित्व का निर्वहन किया है। मतदान राष्ट्रीय कर्तव्य है, जिसका उपयोग लोकतंत्र की मज़बूती के लिए हर नागरिक को करना चाहिए।’’