December 24, 2024

बजट सत्र में गूंजेंगी न्यू पेन्शन

Spread the love

सुमित कुमार।शिमला

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के लिए मंगलवार यानी 15 फ़रवरी तक 690 सवाल मिले हैं। इनमें से 490 तारांकित प्रश्न हैं, जिनमें 306 ऑनलाइन मिले हैं और 200 अतारांकित हैं, जिनमें से 83 ऑनलाइन मिले हैं। इनमें सड़कों के निर्माण, शिक्षण और स्वास्थ्य संस्थानों को स्तरोन्नत करने, विभिन्न विभागों में रिक्तियां भरने, बढ़ते आपराधिक मामलों, ऊर्जा, परिवहन, न्यू पेंशन स्कीम आदि से संबंधित सवाल हैं। यह जानकारी मंगलवार को हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने दी। इस दौरान विधानसभा के कार्यवाहक सचिव बेग राम कश्यप समेत सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक हरबंस सिंह ब्रेस्कॉन भी मौजूद रहे। उन्होंने प्रेस गैलरी से संबंधित व्यवस्थाओं से संबंधित सुझाव भी मांगे हैं।