December 24, 2024

बजट सत्र के लिए कल बनेगी सत्ता पक्ष-विपक्ष की रणनीति

Spread the love

(शिमला)   हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 23 फरवरी से शुरू हो रहा है। इस दौरान अवैध खनन और शराब माफिया जैसे ज्वलंत मुद्दों से सदन खूब गरमाएगा। विपक्ष इन मसलों पर सरकार को निशाने पर रखेगा। मंडी संसदीय सहित जुब्बल-कोटखाई, अर्की और फतेहपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की करारी हार को लेकर भी विपक्ष सदन में हमलावर तेवर दिखाएगा। राज्यपाल के अभिभाषण और बजट पर चर्चा के दौरान भी विपक्ष सरकार को घेरेगा। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में मंगलवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक होटल हॉलीडे होम शिमला में मंगलवार शाम को सात बजे होगी। इसमें सभी कांग्रेस विधायकों को उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।

सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में भाजपा विधायक दल की बैठक भी कल शाम सात बजे पीटर हॉफ़ में होगी।
जिसमें विपक्ष के हर सवालों का जवाब देने के लिए रणनीति बनेगी।