December 24, 2024

विधानसभा का बजट सत्र आज से

Spread the love

-4 मार्च को बजट पेश करेंगे जयराम
-15 मार्च तक चलेगा सत्र

द हिमाचल हेरल्ड, शिमला
हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज सुबह 11 बजे राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के अभिभाषण से शुरू होने जा रहा है। यह 13वीं विधानसभा का 14वां सत्र होगा, जबकि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 4 मार्च को अपने कार्यकाल का पांचवां बजट पेश करेंगे। चुनावी साल के चलते बजट सत्र हंगामेदार रहने के आसार हैं। सत्र से एक दिन पहले मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष ने सत्ता पक्ष व विपक्ष की बैठक बुलाई। इसमें स्पीकर विपिन सिंह परमार ने संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री और माकपा विधायक राकेश सिंघा से सदन की कार्यवाही के संचालन में सहयोग की अपील की। मंगलवार शाम सात बजे पीटरहॉफ शिमला में भाजपा विधायक दल और होली डे होम में कांग्रेस विधायक दल की बैठकें हुईं। इसमें एक-दूसरे के खिलाफ आक्रामकता और सूझबूझ से पेश आने की रणनीति बनी।

15 दिन में लगेंगे 1069 सवाल; महंगाई, बेरोजगारी, न्यू पेंशन स्कीम जैसे मामले गूंजेंगे
बजट सत्र के पहले दिन 23 फरवरी को राज्यपाल का अभिभाषण होगा। 24 को शोकोद्गार के बाद प्रश्नकाल शुरू होने की संभावना है। यह बजट सत्र 15 मार्च तक चलेगा। इसमें कुल 16 बैठकें होंगी। यानी 15 दिन सवाल-जवाब होंगे। मंगलवार तक विधानसभा सचिवालय को 1069 सवाल मिल चुके थे। इनमें 722 तारांकित और 347 अतारांकित हैं। बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, सड़कों की डीपीआर में देरी, पेयजल, उद्यान, नशा निवारण, आपराधिक मामले, न्यू पेंशन स्कीम के मामले आदि सत्र में उठेंगे। विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने कहा कि नियम 101 के तहत 6 और 130 के अंतर्गत 5 सूचनाएं भी मिली हैं।

परमार ने राज्यपाल को दी बजट सत्र की जानकारी
हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने मंगलवार को राजभवन में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से भेंट की। उन्होंने बुधवार से शुरू हो रहे बजट सत्र के बारे में राज्यपाल को अवगत करवाया। बुधवार को राज्यपाल का अभिभाषण होगा।
शून्यकाल के इसी तेरहवीं विधानसभा में ही शुरू करने की संभावना से इंकार नहीं : विपिन

शून्यकाल को तेरहवीं विधानसभा में ही शुरू करने की संभावना से स्पीकर विधानसभा अध्यक्ष ने इंकार नहीं किया है। उन्होंने कहा कि यह मामला विचाराधीन है। परमार ने बुधवार को विधानसभा परिसर में पत्रकार वार्ता में कहा कि इस बजट सत्र की पूरी तैयारी की गई है। उन्होंने कहा कि बजट सत्र में 16 बैठकें हो रही हैं तो आगामी मानसून सत्र में करीब 10 बैठकें हो सकती है। शीत सत्र तक 35 बैठकों को पूरा करने का प्रयास होगा। स्पीकर विपिन सिंह परमार ने कहा कि कोरोना के मामले बेशक घटते जा रहे हैं। इसके बावजूद सत्र के बीच पूरी सजगता रहेगी। प्रदेश विधानसभा सचिवालय में प्रवेश पाने वाले हर व्यक्ति की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी।

विधानसभा सचिवालय के भवनों और परिसर को सैनिटाइज किया गया, जिससे किसी भी तरह के संक्रमण से बचा जा सके। लाइट से परिसर को सजाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की ओर से परिसर में कोविड टेस्टिंग की सुविधा भी दी जा रही है। यहां टेस्टिंग और आइसोलेशन रूम की भी व्यवस्था की जाएगी। एक दिन में भोजनावकाश से पहले 50 प्रतिशत क्षमता के साथ 70 दर्शकों और भोजनावकाश के बाद उतने ही आगुंतकों को पास करेंगे। इस सत्र के दौरान 480 पुलिसकर्मी, 70 होमगार्ड जवान और सीआईडी की टीम नियुक्त होगी।