March 31, 2025

NIT हमीरपुर में 15 मार्च से शुरू होगी ऑफ़लाइन कक्षा

Spread the love

(हमीरपुर) हिमाचल प्रदेश के राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान हमीरपुर में स्नातकोत्तर के साथ अब स्नातक प्रोग्राम की ऑफलाइन कक्षाएं शुरू होंगी। कोरोना के मामलों में कमी के बाद भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने सभी एनआईटी में ऑफलाइन कक्षाएं शुरू करने के निर्देश जारी किए हैं। एनआईटी ने ऑफलाइन कक्षाओं को लेकर शेड्यूल जारी कर दिया है। बीटेक इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर और तीसरे वर्ष की ऑफलाइन कक्षाएं 15 मार्च से शुरू होंगी। दूसरे वर्ष की ऑफलाइन कक्षाएं 21 मार्च से और चौथे वर्ष की कक्षाएं 28 मार्च से शुरू होंगी। जबकि बीटेक, बी-आर्क और दोहरी डिग्री प्रथम वर्ष की ऑफलाइन कक्षाएं छह अप्रैल से शुरू होंगी।