December 25, 2024

बच्चों की तरह ज़िद करते हैं नेता प्रतिपक्ष: जयराम

Spread the love

(शिमला) सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि विपक्ष के नेता बच्चों की तरह जिद करते हैं, खिलौना नहीं दिया तो जमीन पर लेट जाते हैं। राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देते हुए सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय में अस्पतालों में 52 वेंटिलेटर थे, अब 1014 हैं। तीन हजार ऑक्सीजन सिलिंडर थे, अब 17 हजार हैं। अवैध शराब कारोबारियों पर सख्त कार्रवाई की। अवैध शराब मामले में 4 एक्साइज इंस्पेक्टर सस्पेंड किए हैं। सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि ऊना पटाखा फैक्टरी में हुए विस्फोट मामले में मुख्य आरोपी रोहित पुरी को मुंबई में आज गिरफ्तार किया गया है। यूक्रेन की राजधानी कीव में हिमाचल का कोई छात्र नहीं है। अब तक 108 छात्र हिमाचल लाए गए हैं। खारकीव में स्थिति तनावपूर्ण है, यहां हमारे छात्र फंसे हैं। इन्हें लाने में कठिनाई हो रही है।

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि अवैध खनन में शामिल लोगों की अब संपत्ति अटैच होगी। राज्यपाल के अभिभाषण पर विपक्ष ने सदन से वाकआउट कर लिया।