December 23, 2024

OPS बहाली के लिए विधानसभा पहुँचा NPS कर्मियों का संघर्ष

Spread the love

(शिमला) पुरानी पेंशन स्कीम बहाली को लेकर प्रदेशभर से हजारों कर्मचारी विधानसभा का घेराव करने शिमला पहुंचे हैं। पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर 103 टनल के पास इन्हें रोक लिया है।सर्कुलर रोड पूरी तरह बंद हो गया है। ट्रैफिक को टूटीकंडी बाइपास से डायवर्ट किया गया है। कर्मचारी सड़क पर बैठ गए हैं। इससे पहले कर्मचारी टूटीकंडी क्रॉसिंग में एकत्रित हुई और घेराव की रणनीति बनाई। कर्मचारी परंपरागत लोक वाद्ययंत्रों और ढोल नगाड़ों के साथ पहुंचे हैं।