December 25, 2024

विधायकों ने छोड़े सवालों के तीर

Spread the love

(शिमला)। ज्वालामुखी, पालमपुर और दून में नए विकास खंड नहीं खोलने पर विधायकों ने मंत्री पर सवालों के कई तीर बरसाए। बुधवार को सदन में भाजपा विधायक रमेश धवाला, परमजीत पम्मी और कांग्रेस विधायक आशीष बुटेल ने मंत्री वीरेंद्र कंवर पर सवालों की बौछार कर दी। इस बीच ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर सदन में बार-बार उठकर अपने सधे जवाब को सरकार की ढाल बनाते रहे। मुख्य सवाल ज्वालामुखी के भाजपा विधायक रमेश धवाला ने किया। उन्होंने कहा कि क्या ज्वालामुखी में विकासखंड खोलेंगे। मंत्री वीरेंद्र कंवर बोले कि वह कहना चाहते हैं कि प्रदेश में 38 विकासखंड थे, जब हिमाचल बना। अब विकास खंडों की कुल संख्या 88 हो गई है। इस बारे में निर्णय भौगोलिक परिस्थितियों और आम जनता की सुविधाओं को मद्देनजर रखकर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि टिहरी व खुंडिया में नए विकास खंड खोलने का मामला विचाराधीन है। इस बारे में अधिकारियों को लिखा गया है।