December 31, 2024

पहाड़ाें पर रेलवे का विकास तलाशने पहुंचे रेल मंत्री पीयूष गाेयल

Spread the love

-3 दिवसीय प्रदेश दाैरे के दाैरान करेंगे रेलवे का निरिक्षण 

द हिमाचल हेराल्ड । शिमला
पहाड़ी राज्य हिमाचल में रेलवे का और अधिक विकास  तलाशने के लिए  केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गाेयल शिमला पहुंचे। अपने तीन दिवसीय हिमाचल दाैरे के दाैरान रेल मंत्री सीएम जयराम ठाकुर के साथ रेलवे विस्तार से लेकर अन्य मसलाें पर चर्चा करेंगे। रेल मंत्री ने कहा कि  वे इस दाैरान हिमाचल में रेलवे का निरीक्षण करेंगे। क्या-क्या काम हुए हैं और  आगे क्या करना हैं, इन सभी मसलाें में मुख्यमंत्री के साथ चर्चा करेंगे।