April 21, 2025

रघुवीर बाली बने एआईसीसी में सचिव

Spread the love

शिमला। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव रघुवीर सिंह बाली को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने सचिव के पद पर नियुक्ति दी है। उनकी नियुक्ति की घोषणा अखिल भारतीय कांगे्रस कमेटी की तरफ से पार्टी के महासचिव वेणुगोपाल ने की। रघुवीर सिंह बाली की नियुक्ति और उन्हें पश्चिम बंगाल का इंचार्ज नियुक्त होने पर काँगड़ा कांग्रेस इकाई प्रसन्नता जाहिर करते हुए शीर्ष नेतृत्व, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और पूर्व मंत्री जीएस बाली का आभार जताया है। वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं प्रदेश काग्रेस कमेटी के सचिव अजय वर्मा की अगुवाई में एकदूसरे को मिठाई खिलाकर व पटाखे जलाकर अपनी ख़ुशी जाहिर की।