December 26, 2024

हिमाचल में नहीं चलेंगे केजरीवाल के ‘मान’ और बेईमान नेता: भाजपा

Spread the love

-रोड शो को करार दिया फ्लॉप शो और ‘आप’ को टूरिस्ट पोलिटिकल पार्टी

-कम भीड़ देख केजरीवाल और भगवंत मान 5 मिनट भाषण दे कर चले गए

-कहा, ईमानदारी का ढिंढोरा पीटने वाले सत्येंद्र जैन मंच के पीछे क्यों छिपे रहे

-ईडी कार्रवाई के भय से हिमाचल में घूम रहे दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री

मंडी। प्रदेश भाजपा ने आम आदमी पार्टी के नेताओं के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए उनके नेताओं को बेइमान करार दिया। दरअसल, मंडी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान के रोड शो के दौरान इन नेताओं ने आम आदमी पार्टी को ईमानदार राजनीतिक पार्टी बताया। दो टूक जवाब में प्रदेश भाजपा विधायक राकेश जमवालने कहा कि हिमाचल में केजरीवाल के मान और बेईमान नेता नहीं चलेंगे। उन्होंने कहा कि ईमानदारी का ढिंढोरा पीटने वाले केजरीवाल का एक मंत्री सत्येंद्र जैन आज मंडी में मंच के पीछे क्यों छिपे रहे? दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ईडी की कार्रवाई के भय से हिमाचल में घूम रहे हैं। भाजपा नेता ने आम आदमी पार्टी के मंडी रोड शो को फ्लॉप शो करार दिया। उन्होंने कहा कि मंडी का सेरी मंच जिसकी क्षमता 32 सौ लोगों की है वह भी नहीं भर पाया। अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान यहां सिर्फ 5 मिनट भाषण देकर चले गए। क्योंकि यहां भीड़ नहीं थी और न ही बोलने को मुद्दे थे।
भाजपा नेता ने कहा कि सत्येंद्र जैन की ईमानदारी का पता उस वक्त चला जब बीते दिन ईडी ने करीब पांच करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली। उन्होंने कहा कि जिस उम्मीद के साथ आम आदमी पार्टी के नेता पहाड़ों की चढ़ाई चढ़ने की कोशिश कर रहे हैं उससे राजनीतिक लाभ मिलने वाला नहीं है। कारण साफ है कि पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में पंजाब को छोड़कर चार राज्यों में आप नेताओं की जमानत जब्त हो गई थी।
भाजपा नेता ने कहा कि पंजाब में चुनाव जीतकर आम आदमी पार्टी के नेता हिमाचल की हवा में उड़ने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल की जनता समझदार हैं और यह भी जानती है कि भारतीय जनता पार्टी ही सबको साथ लेकर सबका विकास करती है। भाजपा विधायक राकेश जमवाल ने कहा कि इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा फिर से सत्ता में रिपीट करेगी। आम आदमी पार्टी के नेता हिमाचल की राजनीति में पांव पसारने का जो सपना देख रहे हैं वह कभी भी साकार नहीं होगा। भारतीय जनता पार्टी ने आप को टूरिस्ट पोलिटिकल पार्टी करार दिया।


भाजपा विधायक राकेश जमवाल ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सलाह देते हुए कहा कि ईमानदारी की ढिंढोरा पीटने वाले सत्येंद्र जैन जैसे आम आदमी पार्टी के कई नेताओं की सफाई आप की झाडू से होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जो झाडू आप के पास है उसी से आम आदमी पार्टी में फैल रही गंदगी साफ होगी। भाजपा नेता ने कहा कि केजरीवाल बार-बार यह कह रहे हैं कि मुझे राजनीति नहीं आती। तो क्या वे हिमाचल में सैर करने आ रहे हैं? ऐसे में देवभूमि हिमाचल में केजरीवाल के मान और बेइमान नेताओं के लिए कोई जगह नहीं हैं।