April 1, 2025

किन्नौर में 4 मई तक चलेगा जीवन है अनमोल

Spread the love

जीवन है अनमोल अभियान’ के अंतर्गत किन्नौर जिले में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों का बीमा किया जाएगा। यह जानकारी आज यहां उपनिदेशक एवं परियोजना अधिकारी ग्रामीण विकास अभिकरण जयवंती ठाकुर ने दी।
उन्होंने बताया कि किन्नौर जिला में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित स्वयं सहायता समूहों के सभी सदस्यों का प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना व प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत बीमा किया जाएगा। बीमा के प्रीमियम का भुगतान वर्ष 2022-23 के लिए सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जीवन है अनमोल अभियान जिले में 15 अप्रैल, 2022 से आरंभ कर दिया गया है तथा यह अभियान 4 मई, 2022 तक चलेगा और इस दौरान जिले के राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित सभी स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों का बीमा किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि दोनों योजनाओं के तहत 2-2 लाख रुपये का बीमा किया जाएगा। दोनों योजनाओं में यदि बीमित व्यक्ति की दुर्घटना व प्राकृतिक कारणों से मृत्यु होने पर परिवार के सदस्यों को बीमा राशि प्रदान की जाएगी।