शिमला। राज्य कर एवं आबकारी विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में कोविड-19 महामारी की दूसरी और तीसरी लहर के बावजूद विभाग द्वारा सभी शीर्षों के अन्तर्गत कुल 8403.70 करोड़ रुपये का राजस्व एकत्र किया गया है, जोकि वित्तीय वर्ष 2020-21 में सभी शीर्षों में एकत्र कुल राजस्व 7044.24 करोड़ रुपये से 19.30 प्रतिशत अधिक है।
उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में राजस्व में अधिक बढ़ोतरी के लिए विभागीय अधिकारियों द्वारा सरकार के दिशा-निर्देशों की समयबद्ध पालना व उन्हें जमीनी स्तर पर लागू करने के लिए अथक प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने यह भी बताया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 की तुलना में वित्तीय वर्ष 2021-22 में राजस्व प्राप्तियों में बढ़ोतरी के लिए सरकार द्वारा समय-समय पर विभागीय समीक्षा बैठकों का आयोजन किया गया। सरकार द्वारा विभागीय अधिकारियों को लैपटॉप और टैबलेट दिए गए, जिससे उन्हें ई-वे बिल सत्यापन, आईटीसी असन्तुलन, जीएसटी की वापसी (रिफंड) व अन्य जीएसटी से संबंधित ऑनलाइन कार्यों का समय पर निपटान करने में सहायता मिली।
As colour can’t lose its ability to give colour after being broken several times. Similarly, I also can’t unlearn the art of spreading love and smile, after being broken, several times by my life !
Boasting a rich and dynamic career of over 18 years in journalism. A “journalist” usually works for an organization such as a newspaper or radio or TV station. They are hired to cover news events and present the information in a timely (and hopefully accurate) manner. There are free lance journalists who sell stories to independent companies.
“As a Journalist I mainly concerned with getting the facts straight”
RP Negi
Editor in Chief
Contact: 9816020056
Email: [email protected]