April 4, 2025

सीबीआई करेगी हिमाचल पुलिस कांस्टेबल पेपर लीक की जांच

Spread the love

 

-मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दी जानकारी

-कहा, बाहरी राज्यों से भी रैकेट शामिल होने के कारण ऐसा कदम उठाया

शिमला। हिमाचल पुलिस कांस्टेबल परीक्षा पेपर लीक की जांच अब सीबीआई करेगी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पेपर लीक की जांच में पुलिस एसआईटी ने बेहतरीन भूमिका निभाई और अब तक 73 आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। पेपर लीक मामले में बाहरी राज्यों से भी तार जुडे़ होने के कारण अब जांच केंद्रीय एजेंसी यानी सीबीआई के हवाले करने का निर्णय लिया। जयराम ठाकुर ने कहा कि पुलिस एसआईअी की जांच पर सरकार को पूरा भरोसा है, लेकिन बाहरी राज्यों के रैकेट पाए जाने से जांच में तेजी लाने के लिए मामला सीबीआई के हवाले कर दिया गया है।