January 21, 2025

31 मई को शिमला के रिज से देशवासियों को संबोधित करेंगे पीएम मोदी*

Spread the love

 

*देश के 773 जिलों के लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद करेंगे प्रधानमंत्री*

*16 जून को चंबा में बिजली परियोजना का करेंगे शिलान्यास*

*17 जून को धर्मशाला में मुख्य सचिवों के सम्मेलन को करेंगे संबोधित*

शिमला। केंद्र सरकार के आठ साल का कार्यक्रम 31 मई को शिमला में होगा। यह पहला अवसर है कि जब केंद्र सरकार के कार्यकाल का जश्न पहाड़ी राज्य हिमाचल में आयोजित होने जा रहा है। हिमाचल प्रदेश के लिए यह गर्व का विषय है कि जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को शिमला के रिज से देश की जनता को संबोधित करेंगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक पीएम मोदी 31 मई को देश के 773 जिलों के विभिन्न लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय प्रायोजित स्कीमों का लाभ उठा रहे लोगों से सीधा संवाद करेंगे। इस कार्यक्रम के लिए प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन शिमला की ओर से तैयारियां जोरों पर चली हुई है।

इस बार प्रधानमंत्री मोदी का मंच रिज पर ही सजेगा। हालांकि पूर्व के र्काक्रमों के दौरान टका बैंच से ही जनता को संबोधित करते आए हैं, लेकिन इस बार केंद्रीय मंत्रियों समेत देश के अन्य नेताओं की अधिक संख्या को देखते हुए मंच रिज पर ही तैयार किया जाएगा।

शिमला के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने चंबा और धर्मशाला भी आएंगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक वे 16 जून को चंबा में होली-बजौली बिजली परियोजना का उद्घाटन करेंगे। जबकि 48 मेगावाट की क्षमता वाली चांजू-3 और 30 मेगावाट की क्षमता वाली देयोठल-चांजू बिजली परियोजना का शिलान्यास करेंगे। उसके बाद पीएम मोदी 17 जून को धर्मशाला में आयोजित होने वाले मुख्य सचिवों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे।