December 23, 2024

डीडब्ल्यू नेगी के घर पर चोरी, लाखों ले उड़े शातिर

Spread the love

-शिमला के पूर्व एसपी रहे हैं नेगी

 

द हिमाचल हेराल्ड। शिमला

राजधानी के मैहली में चोरों ने शिमला के पूर्व एसपी डीडब्ल्यू नेगी के मैहली स्थित मकान में चोरी हुई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक शातिरों ने मकान का ताला तोड़कर 2.50 लाख रुपए कीमत के आभूषणों को चोरी कर लिया। चोरी की घटना का उस समय पता चला, जब डीडब्ल्यू नेगी घर पहुंचे और सामान बिखरा हुआ पाया गया। शिमला पुलिस ने डीडब्ल्यू नेगी की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की दी है।मिली जानकारी के अनुसार, मैहली निवासी एवं शिमला के पूर्व एसपी डीडब्ल्यू नेगी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह 25 मई को वह किन्नौर में अपने गांव गए थे। उन्होंने अपने मकान पर ताला लगाया हुआ था। जब वे 19 जून यानी रविवार की रात को मैहली पहुंचे तो मकान का ताला टूटा हुआ था। जब उन्होंने अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा हुआ मिला। मकान में जांच की तो वहां से सोने का मंगलसू अंगूठी समेत 2.50 लाख रुपए कीमत के आभूषण गायब मिले। छोटा शिमला पुलिस ने नेगी की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।