December 25, 2024

पवन नैय्यर ने बैबी किट खरीद पर लगाया भ्रष्टाचार का आराेप

Spread the love

शिमला।
सत्तासीन पार्टी के ही िवधायक पवन नैय्यर ने चंबा में बेबी कीट खरीद मामले में भ्रष्टाचार का अाराेप लगाया। सदन में प्रश्नकाल के दाैरान उन्हाेंने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री से इस मसले पर जांच की मांग भी की। पवन का अाराेप है िक टेंडर प्रक्रिया में घाेटाला हुअा है। पवन नैय्यर के सवाल के जवाब में सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने जानकारी दी कि चंबा जिले के लिए बेबी किट विशेष रूप से खरीदी गई थी। विभाग को बेबी किट्स और अन्यों की खरीद को छह लाख रुपए दिए गए थे। उन्होंने कहा कि कोविड के समय में छह लाख रुपए की किट्स खरीदी और 500 रुपए की किट 435 रुपए खरीदी और सारा काम डीसी की अध्यक्षता में हुआ है। उन्होंने कहा कि पांच लोगों ने इसमें भाग लिया था और न्यूनतम बोलीदाता को इसका काम आवंटित किया था। पवन नैय्यर ने विभाग द्वारा खरीदी गई बेबी किट, कंबल पोस्टर व पंपलेट बिना किसी टेंडर प्रक्रिया के खरीद का मामला उठाया। उन्होंने इस खरीद में अनियमित्ताएं बरती जाने की बात कही और इसकी जांच की मांग की। मंत्री सरवीन चौधरी ने कहा इसकी सारी सूची उपलब्ध करवाई जाएगी अाैर कहां पर खामियां रही उसे िफर से देखूंगी।