December 25, 2024

युवा महोत्सव के रंग में रंगा किन्नौर

Spread the love

कोठी(किन्नौर)  किन्नौर जिले के देवी चण्डिका राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठी में  युवा सेवाएं एवं खेल विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय युवा दिवस के समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुये हिमाचल प्रदेश वन विकास निगम के उपाध्यक्ष सूरत नेगी ने कहा कि  इस तरह के आयोजन युवाओं  को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने के लिए मंच प्रदान करने मे सहायक सिद्ध होते  हैं।इसके साथ ही क्षेत्र की समृद्ध संस्कृति के संरक्षण में अहम भूमिका  निभाते हैं।उन्होंने कहा कि किन्नौर जिला अपनी समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर के लिए देश ही नहीं विदेशो में जाना जाता है।इसका संरक्षण भावी पीढ़ी के लिए आवश्यक है क्योंकि यही हमारी अलग पहचान बनाता है
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार जिले के युवाओं को खेल गतिविधियों से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है तथा गत 4 वर्षों के दौरान युवा सेवा एवं खेल विभाग जिला किन्नौर के लिए 6 करोड़ 64 लाख रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है। जिले के दूर-दराज क्षेत्रों काफनू, रिस्पा, लियो, सांगला, रारंग, मूरंग, भावानगर में खेल स्टेडियम के निर्माण के लिए गत 4 वर्षों के दौरान 199 लाख रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है। जिले में सांस्कृतिक एवं युवा गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए जिले के 23 युवक मण्डलों को गत 4 वर्षों में 14 लाख 5 हजार रुपये की राशि प्रदान की गई है।
सूरत नेगी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के सर्वांगीण विकास व उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं पहले ही आरम्भ की गई हैं ।मुख्यमंत्री स्वाबलम्बन योजना के तहत महिलाओं को अपना स्वरोजगार आरम्भ करने के लिए 35 प्रतिशत का अनुदान दिया जा रहा है। हाल ही में महिलाओं की सुविधा के लिए पथ परिवहन निगम की बसों में किराए में 50 प्रतिशत छूट प्रदान की जा रही हैं जिससे उन्हें  अपने कार्यों के लिए एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिए उन्हें अब किराए के रूप में कम पैसे व्यय करने होंगे। उन्होंने कहा कि इस योजना से प्रदेश भर की गरीब व जरूरतमंद महिलाएं लाभान्वित होंगी।उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुविधा के लिए उज्ज्वला व मुख्यमंत्री गृहणी योजना आरम्भ की गई जिसके तहत निशुल्क गैस कनेक्शन के साथ एक अतिरिक्त गैस सिलेंडर रिफिल मुफ्त किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा इस वित्त वर्ष के बजट में मुख्यमंत्री सहारा योजना के तहत मिलने वाली राशि को 2,000 रुपए से बढ़ाकर 3,000 रुपए प्रतिमाह कर दिया गया है । यह राशि सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में जमा की जा रही है ताकि गम्भीर बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को सही प्रकार से देखभाल सुनिश्चित हो सके । इसी प्रकार हिमकेयर योजना  व प्रधानमंत्री आरोग्य योजना के तहत 5 लाख तक का  ईलाज अस्पताल मंे दाखिल होने पर निःशुल्क किया जा रहा है।
जिला स्तरीय युवा उत्सव में जिले के   14 पंजीकृत युवा कल्बों के लगभग 350 युवाओं ने भाग लिया। इस दौरान जिला युवा सेवाएं एवं खेल विभाग जिला किन्नौर के सौजन्य से विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया जिनमें पारम्परिक लोक नृत्य पारम्परिक समूह गान व पारम्परिक वाद्य यंत्र प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई।
मुख्य अतिथि द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार व ट्रॉफी भेंट कर सम्मानित किया।
पारम्परिक लोक नृत्य में प्रथम आने वाले पंचवीर  स्पोर्ट्स क्लब सांगला को 20 हजार रुपये व ट्रॉफी तथा द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले  दुर्गा  सांस्कृतिक कला व स्पोर्ट्स क्लब कोठी को 15 हजार रुपये व ट्रॉफी प्रदान की गई।
इसी प्रकार पारम्परिक समूह गान में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बारो वीर सांस्कृतिक दल को 7 हजार रुपये व ट्रॉफी तथा द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विष्णु स्पोर्ट्स क्लब नगानी निचार को 5 हजार रुपये व ट्रॉफी प्रदान की गई। पारम्परिक वाद्य यंत्र प्रतियोगिता  में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले नागिन स्पोर्ट्स क्लब पानवी को 10 हजार रुपये व ट्रॉफी तथा द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले  दुर्गा सांस्कृतिक  कला एवं स्पोर्ट्स क्लव कोठी को 7 हजार रुपये व ट्रॉफी प्रदान की गई।
इस अवसर पर जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी विक्रम बिष्ट.ने मुख्य अतिथि तथा अन्य का स्वागत किया। उन्होंने मेलें के दौरान आयोजित विभिन्न गतिविधियों के बारे में भी जानकारी दी।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत कोठी  के प्रधान ओम प्रकाश  ने सभी का स्वागत किया।
कार्यक्रम में पंचायत समिति सदस्य करुणा नेगी, जिला भाजपा महिला मोर्चा की प्रवक्ता  कुसम नेगी, भाजपा जिला महामंत्री चंद्रपाल, कल्पा भाजपा मण्डल अध्यक्ष परमिंदर नेगी, ग्राम पंचायत कल्पा की प्रधान सरिता नेगी, ग्राम पंचायत ख्वांगी की प्रधान सत्या नेगी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।