April 4, 2025

झुकी सरकार, सस्पेंशन रद्द, गतिराेध समाप्त

Spread the love

शिमला।
बजट सत्र के पहले ही िदन उग्र रूप धारण कर राज्यपाल का रास्ता राेकने वाले कांग्रेस िवधायकाें का िनलंबन पांच िदन बाद रद्द हाे गया। सरकार ने राज्यपाल से माफी मांगने के िलए िवपक्ष पर दबाव डाला, लेकिन िवपक्ष अपनी िजद पर अड़ा रहा। अंतत: सरकार काे ही झुकना पड़ा अाैर अाज सस्पेंशन भी रद्द कर िदया गया। विधानसभा में चल रहे गतिरोध को लेकर स्पीकर के चैम्बर में बुलाई गई बैठक सार्थक रही है और गतिरोध को तोड़ने की सहमति बनी। इसके बाद बजट सत्र से निलंबित किए गए नेता प्रतिपक्ष सहित पांच विधायकों के निलंबन निरस्त कर दिया गया है। संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने सदन में प्रस्ताव लाया गया। उन्होंने कहा कि विपक्ष के विधायकों और सत्तापक्ष के मंत्रियों के बीच वार्ता हुई है और सभी ने निलंबन को निरस्त करने की बात रखी है। इसके बाद कांग्रेस विधायक आशा कुमारी ने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर ने सूझबूझ से विवाद को खत्म करने का निर्णय लिया है जिसका विपक्ष स्वागत करता है क्योंकि लोकतंत्र पक्ष और विपक्ष से चलता है। प्रस्ताव पर ठाकुर रामलाल, कर्नल धनी राम शांडिल और सुखविंदर सिंह सुखू ने कहा कि सदन की कार्यवाही शांतिपूर्ण ढंग से चलनी चाहिए और पक्ष और विपक्ष दोनों को इसमें सहयोग देना चाहिए।