December 24, 2024

31 िदसंबर तक पूरा हाेगा एम्स िबलासपुर का िनर्माण

Spread the love

शिमला:
िहमाचल के िबलासपुर में स्थापित हाे रही एम्स संस्थान का िनर्माण कार्य इस साल के 31 िदसंबर तक पूरा हाेगा। हालांकि यहां एमबीबीएस के पहले बैच की कक्षाएं जनवरी महीने से शुरु हाे चुकी है, लेकिन अाेपीडी समेत अन्य सुविधाएं अभी नहीं हैं। एम्स काे पूरी तरह से संचालित करने के िलए प्रदेश सरकार ने 31 िदसंबर 2021 तक का टारगेट रखा है। कांग्रेस िवधायक रामलाल ठाकुर के िलखित सवाल के िलखित जवाब में स्वास्थ्य मंत्री डा. राजीव सैजल ने यह जानकारी दी है। अपने जवाब में सैजल ने कहा िक अाेपीडी के िलए अावश्यक उपकरण खरीदने की प्रक्रिया जारी है अाैर तय समय सीमा पर एम्स का पूरा भवन बनकर तैयार हाेगा।