December 24, 2024

ठियोग में राठौर ने झोंकी पूरी ताक़त

Spread the love

पीसीसी सचिव सत्यजीत नेगी अपनी टीम के साथ कर रहे तूफ़ानी प्रचार
-भैक-खाची-प्रकाश और अतुल बोले-एकजुटता के साथ जीतेंगे ठियोग की जंग


शिमला। ठियोग विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप सिंह राठौर ने पूरी ताक़त झोंक दी है। पीसीसी सचिव एवं ठियोग विधानसभा चुनाव प्रभारी सत्यजीत नेगी अपनी टीम के साथ तूफ़ानी प्रचार कर रहे हैं।
ज़िला शिमला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्षों सुधीर भैक,केहरसिंह खाची,प्रकाश ठाकुर एवं वर्तमान अध्यक्ष अतुल शर्मा ने आज जारी एक संयुक्त बयान में ठियोग विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप सिंह राठौर को कद्दावर नेता एवं ठियोग का गौरव करार देते हुए दूरदर्शी नेता बताया है।उन्होंने कहा कि पूरी कांग्रेस एकजुटता के साथ कुलदीप सिंह राठौर के साथ जनसम्पर्क अभियान में डटी है और जिस तरह से हर जगह जनसमर्थन प्राप्त हो रहा है उससे यह बात साफ है कि कांग्रेस ठियोग विधानसभा सीट पर भारी बहुमत से जीत हासिल करेगी।वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि कुलदीप सिंह राठौर कांग्रेस पार्टी में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी एक अलग पहचान रखते हैं।उनके कद के बराबर कोई दूसरा नेता ठियोग में नहीं है।उन्होंने कहा कि जिस दूरदर्शी सोच के साथ कुलदीप सिंह राठौर ने दृष्टिपत्र जारी किया है वह बेमिसाल है।इस दृष्टिपत्र को देखकर विरोधी भी राठौर के कायल हो रहे हैं।जिस तरह से कृषि,बागवानी, युवा,महिला विकास सहित चौमुखी नवनिर्माण की तस्वीर राठौर ने दृष्टिपत्र में पेश की है उससे जनता प्रभावित है। वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि यह ठियोग विधानसभा क्षेत्र का सौभाग्य है कि उन्हें विद्या स्टॉक्स,जय बिहारी लाल खाची के बाद एक बार फिर कद्दावर एवं ईमानदार नेता मिल रहा है।ठियोग की जनता अपना खोया गौरव प्राप्त करने के लिए एकजुट है और कुलदीप सिंह राठौर को विधानसभा में भेजने का मन बना चुकी है।पार्टी नेताओं ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता,पदाधिकारी एकजुटता के साथ चुनाव अभियान में जन जन के पास अलख जगा रहे हैं।उन्होंने कहा कि ठियोग विधानसभा क्षेत्र में राठौर के कद के बराबर एक भी प्रतिद्वंद्वी नहीं है।पार्टी नेताओं ने कहा कि जिस तरह से सभी सर्वे आदि में साफ नजर आ रहा है कि कांग्रेस प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बना रही है।इसमें ठियोग की जनता भी पूरा योगदान देगी और कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप सिंह राठौर को भारी बहुमत से विजयी बनकर विधानसभा भेजेगी।