December 24, 2024

जयराम के बजट पर आशा की निराशा किरण

Spread the love

-महंगाई के िलए डबल इंजन काे ठहराया दाेषी

शिमला: 
विधानसभा सदन में बजट पर चल रही चर्चा के दाैरान कांग्रेस िवधायक अाशा कुमारी ने कहा कि राज्य का बजट तारीफाें के पुल बंाधने से नहीं हाेता है। उन्हांेने कहा िक िपछले साल 49 हजार कराेड़ अाैर इस बार 50 हजार 193 कराेड़ का बजट पेश िकया, जाे िहमाचल के िलए कम है। राज्य की हालात काे देखते हुए भाजपा सरकार ने िवत्तीय प्रबंधन के िलए काेई भी ठाेस कदम उठाने की बात तक नहीं की। अाशा कुमारी ने कहा िक प्रदेश सरकार इस वक्त करीब 85 हजार कराेड़ के ऋण में हैं। उन्हाेंने सत्तापक्ष की अाेर इशारा करते हुए सरकार से पूछा कि अाप िहमाचल काे कहां ले जा रहे हैं? इस बीच अाशा कुमारी ने जल शक्ति मंत्री महेंद्र िसंह ठाकुर पर तंज कसते हुए कहा िक अाप अाजाद अाए थे अाैर वहां तक पहुंच गए। यानी अाशा कुमारी का कहना था कि अाज सदन में मुख्यमंत्री की भूमिका महेंद्र िसंह ठाकुर अपना रहे हैं। उन्हाेंने बढ़ रही महंगाई के िलए प्रदेश अाैर केंद्र दाेनाें सरकाराें काे दाेषी ठहराया।