January 13, 2025

प्रदेश का सर्वांगीण विकास सर्वोच्च प्राथमिकता: मुकेश

Spread the love

 


-उप-मुख्यमंत्री ने मंत्री विक्रमादित्य को लड्डु खिलाकर दी बधाई

-विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों ने भी मुकेश अग्निहोत्री से की भेंट

द हिमाचल हेराल्ड, शिमला

उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री से आज यहां विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों ने भेंट की।
प्रतिनिधिमंडलों के सदस्यों ने उन्हें प्रदेश के प्रथम उप-मुख्यमंत्री बनने एवं नवनियुक्त मंत्रिमंडल व मुख्य संसदीय सचिवों की नियुक्ति पर बधाई दी।
इस अवसर पर मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश का सर्वांगीण विकास राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा कांग्रेस के प्रतिज्ञा पत्र को नीति दस्तावेज बनाया गया है और इसमें प्रदेश के लोगो को दी गई गारंटियांे एवं वायदों को चरणबद्ध तरीके से पूर्ण किया जायेगा।
इस अवसर पर उन्होंने लोगों को समस्याएं भी सुनीं तथा सभी उचित मांगों को पूर्ण करने का आश्वासन दिया।

नव नियुक्त मंत्री एवं शिमला ग्रामीण से विधायक विक्रमादित्य सिंह ने आज यहां राज्य सचिवालय में उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री से भेंट की।
उप मुख्यमंत्री ने नव नियुक्त मंत्री को बधाई दी।