December 26, 2024

भारत जोड़ो यात्रा में भी बागवानों की चिंता से अवगत होते रहे राहुल गांधी

Spread the love

-प्रदेश कांग्रेस सचिव एवं ठियोग विधानसभा के प्रभारी सत्यजीत नेगी ने राहुल को बताई बागवानी के क्षेत्र में हिमाचल में अपार संभावनाएं

द हिमाचल हेराल्ड, शिमला
खिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के बीच भी प्रदेश के बागवानों की चिंता से अवगत होते रहे। बीते दिनों भारत जोड़ो यात्रा हिमाचल पहुंची, तो प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं ठियोग विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी सत्यजीत नेगी ने राहुल गांधी को बागवानों के मुद्दों से अवगत करवाया। सत्यजीत नेगी ने राहुल गांधी से कहा कि हिमाचल में बागवानी के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले लोकसभा चुनावों के दौरान सेब पर आयात शुल्क बढ़ाने का वादा किया था, लेकिन अभी तक नहीं निभाया। सत्यजीत नेगी ने राहुल गांधी से कहा कि 2024 के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस सत्ता में आएगी तो आयात शुल्क बढ़ाकर बागवानों को राहत देने का आग्रह किया। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू, विधायक कुलदीप सिंह राठौर और सत्यजीत नेगी ने राहुल गांधी को किन्नौरी टोपी पहना कर स्वागत किया।