December 26, 2024

किन्नौर समेत जनजातीय क्षेत्रों में भारी हिमपात

Spread the love

~आज भी बर्फबारी की चेतावनी

द हिमाचल हेराल्ड, शिमला

प्रदेश के ट्राइबल ज़िला किन्नौर और लाहौल-स्पीती समेत राज्य के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी हिमपात हुआ।सूचना के मुताबिक़ रोहतांग समेत प्रदेश की ऊंची पहाड़ियों शिमला और इसके निकटवर्ती पर्यटन स्थल कुफरी में भी रविवार शाम से ही हिमपात होने की खबर है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ किन्नौर के रिकांगपिओ में एक फीट से अधिक बर्फ पड़ी है। बर्फबारी और बारिश से प्रदेश में 164 सड़कें बंद हो गई हैं, जबकि 96 ट्रांसफार्मर और 19 जलापूर्ति योजनाएं प्रभावित हुई हैं। आज भी चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, लाहौल-स्पीति और किन्नौर में भारी बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। ऊना समेत मैदानी इलाकों में बादल छाए रहने से न्यूनतम तापमान कम हो गया है।