December 24, 2024

राज्यपाल ने ली कोविड़-19 वैक्सीन की पहली खुराक

Spread the love

द हिमाचल हेराल्ड, शिमला

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने आज आईजीएमसी शिमला में कोविड़-19 वैक्सीन की पहली खुराक ली।राज्यपाल ने राज्य के लोगों से आग्रह किया कि वे कोविड़-19 टीकाकरण अभियान में भाग लें और संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग के सभी दिशा-निर्देशों के अनुसार मास्क लगाने, परस्पर दूरी और स्वच्छता से संबंधित दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करें। उन्होंने संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में योगदान देने के लिए राज्य सरकार, कोविड़-19 योद्धाओं और स्वास्थ्य कर्मियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने आईजीएमसी में टीकाकरण के उपरान्त डाक्टरों, नर्सों और स्वास्थ्य कर्मियों का भी आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि राज्य के जागरूक लोगों ने कोविड़-19 के विरूद्ध जागरूकता का सन्देश दिया है और आशा व्यक्त की कि प्रदेश के लोग टीकाकरण अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेंगे। राजभवन के लिए रवाना होने से पहले राज्यपाल ने लोगों को इस टीकाकरण अभियान में भाग लेने का आग्रह किया। राज्यपाल ने कहा कि टीकाकरण स्वास्थ्य के लिए सुरक्षित और आवश्यक है। उन्होंने कहा कि लोग देश और राज्य को कोरोना के भय से मुक्त करने के लिए टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए आगे आएं। इस अवसर पर आईजीएमसी के प्रधानाचार्य, चिकित्सा अधीक्षक तथा अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।