March 31, 2025

निर्मला बजट से दूर “निर्मल” हिमाचल का रेलवे-हवाई नेटवर्क

Spread the love

– अपने दूसरे घर को स्पेशल ग्रांट की भी कोई घोषणा नहीं कर पाए पीएम मोदी
-गरीबों के लिए अपना मकान और टैक्स में छूट देने की घोषणा सराहनीय

आरपी नेगी, शिमला

देश के 75 वें बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने निर्मल हिमाचल के लिए रेलवे और हवाई नेटवर्क का विस्तार करने बारे कोई जिक्र नहीं किया।  केंद्रीय बजट में पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने दूसरे घर यानी हिमाचल प्रदेश को भी आत्मनिर्भर बनने की गुट्टी दे दी। हालांकि यह बजट देश के सभी राज्यों के लिए है, लेकिन एक हिमालयन स्टेट होने के नाते जो उम्मीदें थी वह पूरी नहीं हो सकी। केंद्र सरकार में लगातार दो कार्यकाल के दौरान पीएम मोदी जब-जब भी हिमाचल दौरे पर आए, तब-तब यही सुनने को मिला कि हिमाचल उनका दूसरा घर है। आज जब वित मंत्री निर्मला सीतारमण वर्ष 2023 का बजट प्रस्तुत कर रही थी तो प्रदेश सरकार के साथ-साथ समूचे हिमाचल को आस जगी थी कि इस बार पहाड़ी प्रदेश को बड़ी सौगातें मिल सकती हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बजट में दूसरे राज्यों के लिए है जो प्रावधान रखा है, वही हिमाचल के लिए भी है। मगर हजारों करोड़ों के कर्ज में डूबा पहाड़ी राज्य को कोई आर्थिक पैकेज का जिक्र नहीं किया गया। हिमाचल में रेल और हवाई विस्तार को लेकर बजट में नहीं हैं। गौरतलब है कि पूर्व की जयराम सरकार के वक्त गगल, शिमला और भूंतर एयरपोर्ट को विस्तार करने की मांग मोदी सरकार से उठा चुके थे। यहां तक कि मंडी में इंटरनेशनल हवाई अड्डे का खाका भी तैयार कर दिया गया था। अगले साल लोकसभा के चुनाव भी होने हैं, लेकिन केंद्रीय बजट में इसको ध्यान में रखते हुए ऐसी कोई घोषणा नहीं की। टैक्स में बड़ी छूट और सभी गरीबों को घर देने समेत कई लोकलुभावने घोषणाएं की हैं। पहाड़ी राज्य हिमाचल के लिए जरा हटके कोई भी घोषणाएं नहीं की।