December 23, 2024

तुर्की और सीरिया प्राकृतिक त्रासदी पर दलाई लामा ने जताई संवेदना

Spread the love

द हिमाचल हेराल्ड, धर्मशाला

तुर्की और सीरिया में विनाशकारी भूकंप के बाद इस त्रासदी में मारे गए लोगों के लिए तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा ने पत्र लिखकर अपनी संवेदना प्रकट की है. तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा ने विश्व खाद्य कार्यक्रम के कार्यकारी निदेशक को ये पत्र लिखा है. धर्मगुरु दलाई लामा ने त्रासदी से प्रभावित लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.

तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा अपने पत्र में लिखते हैं की –‘मैं उन परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है और इस त्रासदी से प्रभावित सभी लोगों के लिए प्रार्थना भी करता हूं. जो लोग इस त्रासदी में घायल हुए हैं, उनकी जल्द स्वस्थ होने की कामना भी करता हूं. धर्मगुरु दलाईलामा ने कहा कि उन्हें, यह जानकर प्रसन्नता हो रही है कि संयुक्त राष्ट्र-समन्वित स्वास्थ्य टीमों के अलावा, गैर-सरकारी संगठन और दुनिया भर के कई देश भूकंप क्षेत्रों में बचाव और राहत प्रयासों में सहायता के लिए अपनी-अपनी ओर से सहायता भेज रहे हैं “.

इसके अलावा तुर्की और सीरिया के लोगों के साथ एकजुटता के प्रतीक के रूप में तिब्बती धर्मगुरु ने दलाई लामा के गदेन फोडंग फाउंडेशन को बचाव और राहत प्रयासों के लिए दान करने का निर्देश दिया है. गौरतलब है कि इससे पहले जब भी कभी विश्व में कोई त्रासदी आयी है या किसी प्रकार की कोई प्राकृतिक आपदा आई है तो गदेन फोडंग फाउंडेशन की ओर से हमेशा ही जरूरतमंद लोगों की मदद की गई है. प्रभावित लोगों हर संभव मदद इस फाउंडेशन द्वारा पहुंचाई जाती है.