January 11, 2025

कांग्रेस सरकार करेगी एपीएमसी एक्ट को सख़्ती से लागू

Spread the love

-बाग़वानी मंत्री जगत सिंह नेगी बोले, बीजेपी का काम सिर्फ़ जनता को गुमराह करना

द हिमाचल हेराल्ड, शिमला

 प्रदेश की कांग्रेस सरकार किसानों के हित में एपीएमसी एक्ट को सख़्ती से लागू करेगी। बाग़वानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने मीडिया से बात करते हुए ये बात कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के किसानों एवं बागवानों के हित में फ़ैसला लेगी। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में बागवान, एक्सपर्ट और आढ़तियों के साथ बैठक करेंगे। किसान और बागवानों को उनकी फ़सलों का अच्छा दाम मिले, इसके लिए हमारी सरकार सुनिश्चित कर रही है। नेगी ने कहा कि बीजेपी के नेता चुनाव हार के बाद पूरी तरह बौखलाखट में हैं। उनके पास कोई भी मुद्दा नहीं हैं।बीजेपी वाले  किसान और बाग़वानों को गुमराह कर रहे हैं।

बाग़वानी मंत्री ने कहा कि उनका विभाग सर्दी के मौसम में होमवर्क कर रहा है, ताकि हिमाचल को फल राज्य बनाया जा सके। नेगी ने बीजेपी नेताओं को दो टूक जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार सभी दस गारंटियों को चरणवद्ध तरीक़े से लागू करने जा रही है।