January 11, 2025

वित्तीय वर्ष 2023-24 की आबकारी नीति के प्रबंधन के लिए बैठक आयोजित

Spread the love

द हिमाचल हेराल्ड, शिमला

राज्य कर एवं आबकारी विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 की आबकारी नीति के प्रबंधन के लिए आज यहां प्रधान सचिव, राज्य कर एवं आबकारी, भरत खेड़ा की अध्यक्षता में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए आबकारी लाइसेंसियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में भरत खेड़ा ने प्रदेश के राजस्व को बढ़ाने एवं विभाग द्वारा नीति अनुसार व्यापार संचालन पर बल दिया। प्रत्येक जिला से आए आबकारी लाइसेंसियों ने अपने-अपने सुझाव दिए। इसके अतिरिक्त, प्रदेश में स्थित आसवनी एवं बोतलीकरण सयंत्रों द्वारा भी सुझाव प्रस्तुत किए गए।
अवैध शराब की तस्करी पर रोक लगाने के लिए विशेष टीमों का गठन कर सीमावर्ती इलाकों मे तैनात करने पर भी बैठक में चर्चा की गई। सभी लाईसेंसियों ने इस बारे में विभाग को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
आयुक्त, राज्य कर एवं आबकारी, यूनुस ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।