January 11, 2025

रामपुर के समीप हादसा, 7 युवक-युवतियां घायल

Spread the love

द हिमाचल हेराल्ड, रामपुर

रामपुर-भद्राश सड़क पर गुरुवार रात को एक कार हादसा हुआ, जिसमें 7 युवक और युवतियां घायल हुईं। हादसे की पुष्टि SDPO रामपुर चन्द्र शेखर ने की है। SDPO चन्द्र शेखर ने बताया कि एक कार सड़क से उतरकर 200 मीटर नीचे खाई में जाकर पलट गई। हादसे की सूचना पुलिस को विजय पुत्र हेम राज गांव जगातखाना तहसील निरमंड ने दी। हादसा रात करीब साढ़े 11 बजे हुआ। हादसे में अजय, अक्षय, ओम प्रकाश, संजना, पूजा, ईशा, विजय घायल हुए हैं। पुलिस ने वाहन चालक अजय कुमार पुत्र लायक राम के खिलाफ लापरवाही से ड्राइविंग करने का मामला दर्ज कर लिया है। घायल खतरे से बाहर हैं।

अजय ने पुलिस को बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ लवर पॉइंट की ओर जा रहा था। जब वे खवारु के पास पहुंचे तो कार का संतुलन बिगड़ गया और वह अनियंत्रित होकर करीब सड़क से 200 मीटर नीचे खाई में लुढ़क गई।