July 1, 2025

दलाई लामा का डूका (कुत्ता)नीलाम, नौ माह के टॉमी को सुरक्षा का जिम्मा

Spread the love

द हिमाचल हेराल्ड, धर्मशाला
बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा का भरोसेमेंद कुत्ता डूका को आज नीलाम किया गया। दलाई लामा की सुरक्षा का जिम्मा अब 9 महीने के टॉमी को दिया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ टॉमी को पंजाब होमगार्ड डेराबस्सी ट्रेनिंग सेंटर से 3 लाख रुपए में खरीदा गया है।
दलाई लामा की सुरक्षा में तैनात डूका नाम का स्नाइफर लैब्राडोर डॉग 12 साल की सेवाओं के बाद शुक्रवार को रिटायर हुआ। सूंघने की जबरदस्त क्षमता के लिए मशहूर डूका विस्फोटकों को ट्रेस करने में माहिर है। 12 साल की सेवाओं के बाद डूका को रिटायर करने का फैसला लिया गया।

”दलाई लामा की सुरक्षा में तैनात DSP नितिन चौहान ने बताया कि डूका की सबसे बड़ी खूबी विस्फोटकों से पुलिस को आगाह करना है। वह दलाई लामा के सार्वजनिक कार्यक्रमों से पहले आयोजन स्थल पर रेकी करता था, उसके बाद ही कार्यक्रम सेफ समझे जाते थे।”