December 24, 2024

जीपीओ शिमला में सीबीआई की दबिश

Spread the love

द हिमाचल हेराल्ड, शिमला

राजधानी शिमला स्थित जीपीओ (जनरल पोस्ट ऑफिस) में सीबीआई ने दबिश दी है। सूचना के अनुसार सीबीआई की टीम ने आज दोपहर के समय जीपीओ में छापा मारा। इससे कर्मचारियों व अधिकारियों में हड़कंप मच गया।  सूचना के मुताबिक सीबीआई की टीम ने जीपीओ में रिकॉर्ड को खंगाला और देर शाम करीब 7:30 बजे तक यह  कार्रवाई जारी रही। इसके बाद टीम जीपीओ का रिकॉर्ड लेकर वापस लौट गई। जनरल पोस्ट ऑफिस के पोस्ट मास्टर और उनके साथ काम करने वाले कुछ अस्सिटेंट कर्मचारियों से भी ग्रामीण डाक सेवक की भर्तियों के रिकाॅर्ड बारे में पूछताछ की गई है। ऐसे में इस सारे रिकॉर्ड को CBI की टीम ने कब्जे में लेकर आगामी छानबीन करेगी। वहीं, CBI कार्यालय शिमला के एक अधिकारी से जब संपर्क किया गया तो उन्होंने इसे सरप्राइज चैकिंग बताया है।

“CBI की पांच सदस्यीय टीम दबिश देने के लिए पहुंची थी। टीम ने इतने गुपचुप तरीके से रिकॉर्ड खंगला की यहां आने वाले ग्राहकों को भी इसकी भनक तक नहीं लगी”