December 24, 2024

यूनिवर्सल कार्टन या किलो के हिसाब से बिकेगा सेब

Spread the love

द हिमाचल हेराल्ड, शिमला

हिमाचल में इस साल सेब सीजन में बागवानों से किलो के हिसाब से या यूनिवर्सल कार्टन में सेब बिकेगा। सरकार इसकी सभी संभावनाओं को तलाश रही है। विश्वविद्यालय स्तर पर भी विचार-विमर्श जारी है। सरकार इसमें बेस्ट पॉसिबिलिटी को देखकर उस व्यवस्था को लागू करेगी। इस नई व्यवस्था को लागू करने के लिए सरकार APMC एक्ट में भी प्रावधान करने जा रही है। इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
शिमला में मीडिया से बात करते हुए बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि हिमाचल में यह पहली सरकार होगी, जिन्होंने सत्ता संभालते ही सबसे पहले बागवानों की सुध ली है। उनकी समस्याओं और मांगों को जानने के लिए हाई लेवल मीटिंग बुलाई गई। मंत्री ने खेद जताते हुए कहा कि कुछ लोग राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए बागवानों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।