December 27, 2024

प्रो. वीएस नेगी फिर बने किन्नौर-लाहौल-स्पीति बौद्ध सेवा संघ के अध्यक्ष

Spread the love

द हिमाचल हेराल्ड, शिमला

किन्नौर-लाहौल-स्पीति बौद्ध सेवा संघ  की वार्षिक बैठक पंथाघाटी दोर्जे डक बौद्ध विहार में प्रो. वीएस नेगी की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में नई कार्यकारणी का गठन किया गया । जिसमे एक बार पुन:  प्रो. वीएस नेगी को अध्यक्ष नियुक्त किया गया। जबकि रमेश चंद और एचसी नेगी को उपाध्यक्ष का जिम्मा सौंपा गया। इसके अलावा पीएल नेगी को महा सचिव, नीतिश कुमार को सचिव, पीएस नेगी 2 को सांस्कृतिक सचिव, पालकित को कोषाध्यक्ष ,जोगिंदर सिंह और तंजिंन ग्यलभो को प्रेस सचिव का दायित्व सौंपा गया। साथ ही कार्यकारी सदस्यों में जीएस नेगी, यूपी नेगी तथा पीएस नेगी को शामिल किया गया। इसके अलावा संघ में अगले महीने होने वाली स्थापना दिवस को लेकर विस्तारपूर्वक विचार विमर्श किया। अंत में अध्यक्ष की अनुमति से बैठक का समापन किया गया। इस बात की जानकारी प्रेस सचिव जोगिंदर सिंह नेगी ने दी।