December 24, 2024

सुक्खू सरकार का पहला बजट सत्र कल से, सदन में हंगामा के आसार

Spread the love

 


-दोनों दलों ने बनाई रणनीति
-18 सीटिंग होगी, 17 मार्च को पेश होगा वित्त वर्ष 2023-24 का बजट

द हिमाचल हेराल्ड, शिमला
प्रदेश की सुक्खू सरकार का पहला बजट सत्र कल यानी मंगलवार से शुरू होगा। 18 सीटिंग वाले इस सत्र के दौरान सदन में जमकर हंागामा होने के आसार हैं। सदन की कार्यवाही से पहले आज दोनों विधायक दलों ने बैठक कर रणनीति बनाई। विपक्ष ने जहां जनहित के मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई तो, सत्तापक्ष ने भी विपक्ष के हर सवालों का करारा जवाब देने के लिए रूपरेखा तैयार की। पूर्व की जयराम सरकार के कार्यकाल के दौरान संस्थान खोलने की घोषणाओं को डिनोटिफाई करने, कर्मचारी चयन आयोग को भंग करने, 19 डिग्री कालेजों को डिनोटिफाई करने समेत कई एजेंडे पर सरकार को घेरने के लिए विपक्ष पहले दिन से ही सदन में उग्र दिखेगा। हालांकि सत्र के पहले दिन एक पूर्व विधायक के निधन पर शोकोद्घार होगा, लेकिन उसके बाद विपक्ष हंगामा खड़ा कर सकता है। दोनों दलों की बैठकों से पहले आज सुबह विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने सर्वदलीय बैठक बुलाई और सदन की कार्यवाही को शांतिपूर्वक तरीके से चलाने के लिए सहयोग मांगा। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू 17 मार्च को वित्त वर्ष 2023-24 का बजट पेश करेंगे।

सत्तापक्ष-विपक्ष में तकरार के आसार

विधानसभा बजट सत्र के दौरान सदन में दोनों दलों के बीच तकरार के पूरे आसार हैं। कांग्रेस विधायक दल की बैठक मुख्यमंत्री एवं सदन के नेता सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान उन्होंने सभी विधायकों को एकजुट होकर विपक्ष के सवालों का करारा जवाब देने को कहा। उधर, भाजपा विधायक दल की बैठक नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई। उन्होंने भाजपा के सभी विधायकों से जनहित के मुद्दों पर फ्रंटफुट पर खेलने को कहा। ऐसे में जाहिर है कि सुक्खू सरकार के पहले ही बजट सत्र में सत्तापक्ष और विपक्ष में तकरार होने की पूरी संभावनाएं हैं।