December 23, 2024

अंजना भंडारी को रेज़िडेंट वेलफ़ेयर सोसायटी सेक्टर-4 न्यू शिमला की कमान

Spread the love

द हिमाचल हेराल्ड, शिमला

न्यू शिमला सेक्टर-4 रेजिडेंट्स वेलफेयर सोसाइटी की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है।  अंजना भंडारी को सोसायटी की अध्यक्ष चुना गया है। इसके साथ ही विवेक  सिंह अत्री को महासचिव और सुरेश  गुप्ता को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इसी तरह राहुल माहेश्वरी, शशि कांत
सुरिंदर  एम.राम देव, राजिंदर राकटा,
उषा मनकोटिया, रूबी, सुषमा कौल, विजेंदर धवन, नरेश कश्यप, डॉ आर जे महाजन और प्रीतम भारद्वाज को कार्यकारणी सदस्य नियुक्त किया गया है। नवनियुक्त अध्यक्ष अंजना भंडारी ने बताया है कि RWS का संकल्प- सेवा सद्भावना, सहयोग, सुरक्षा साकारात्मकता और समन्वय है और सोसाइटी इस दिशा में कार्य करती रहेगी।।
उन्होंने कहा कि पिछली कार्यकारिणी के जो काम रह गए, उन्हें भी इस कार्यकाल में पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सोसायटी के सभी लोगो के सुझावों से आगे बड़ा जाएगा।। उन्होंने कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है, उस पर वह खरा उतरने का पूरा प्रयास करेगी।