December 24, 2024

एडवोकेट अमर चंद नेगी किन्नौर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष

Spread the love

 


-एडवोकेट ध्यान चंद नेगी को उपाध्यक्ष की कमान

-विनय कुमार को सचिव का जिम्मा

द हिमाचल हेराल्ड, शिमला

जिला बार एसोसिएशन किन्नौर का चुनाव वीरवार को संपन्न इस चुनाव में सर्वसम्मति से वरिष्ठ अधिवक्ता अमर चंद नेगी को अध्यक्ष चुना गया। जबकि अधिवक्ता ध्यान चंद नेगी उपाध्यक्ष, अधिवक्ता विनय कुमार को सचिव, अधिवक्ता सुनील कुमार अजयान संयुक्त सचिव, अधिवक्ता विकास नेगी कोषाध्यक्ष और अधिवक्ता दिनेश कुमार को लाइब्रेरियन चुन लिया गया।