December 24, 2024

धर्मशाला में बन रहे अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल स्टेडियम पर सुधीर ने मांगी जांच

Spread the love

विजिलेंस जांच के लिए सीएम को लिखा पत्र, पैसे के दुरुपयोग के लगाए आरोप

द हिमाचल हेराल्ड, शिमला
र्मशाला में अंतर्राष्टीय फुटबॉल स्टेडियम के निर्माण कार्यो को लेकर सवाल खड़े होने लगे है साथ ही पैसे के दुरुपयोग के आरोप लगने लगे है। धर्मशाला से कांग्रेस विधायक सुधीर शर्मा ने इसको लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह को पत्र लिखा है और इसकी जांच विजिलेंस से करवाने की मांग की है।
विधायक सुधीर शर्मा ने कहा कि धर्मशाला में फुटबॉल स्टेडियम के लिए उनकी सरकार में जगह का चयन किया गया था लेकिन भाजपा सरकार द्वारा इसका स्थान बदल दिया गया। जिस पर सवाल खड़े हो रहे हैं। स्टेडियम नियमों के तहत नहीं बनाया जा रहा है इसको लेकर फुटबॉल एसोसिएशन सहित अन्य लोग सवाल खड़े कर कर रहे हैं। जो अंतरराष्ट्रीय स्तर के फुटबॉल स्टेडियम होते हैं उसके निर्धारित नियमों के तहत यहां पर स्टेडियम का निर्माण नहीं किया जा रहा है इसकी लंबाई और चौड़ाई भी नियमों के तहत नहीं हो रहा है ।मापदंडों के तहत ये स्टेडियम नही बन रहा है। इसके साथ ही खड़ के साथ का क्षेत्र है और यहां पर फ्लड आने का खतरा बना रहता है। उन्होंने इस स्टेडियम को बनाने में जल्दबाजी क्यों की गई और अनियमितता बरती गई है इसकी जांच के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को पत्र लिखा है और वितरण से जांच करवाने की मांग की गई है।