December 24, 2024

डॉ. अमित शर्मा ने संभाला डीसी किन्नौर का कार्यभार

Spread the love

द हिमाचल हेराल्ड, रिकांगपिओ

वर्ष 2016 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी डॉ. अमित कुमार शर्मा ने शनिवार को उपायुक्त किन्नौर के तौर पर अपना कार्यभार संभाल लिया है। उल्लेखनीय है कि डॉ. अमित कुमार शर्मा ने अतिरिक्त उपायुक्त जिला ऊना, उपमण्डलाधिकारी सुंदरनगर, जिला मण्डी, उपमण्डलाधिकारी भोरंज, जिला हमीरपुर व खण्ड विकास अधिकारी पछाद, जिला सिरमौर के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।  उपायुक्त किन्नौर का कार्यभार संभालने से पहले वह निदेशक (निजी व वित्त) हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड तथा अतिरिक्त नियंत्रक (भण्डार) उद्योग विभाग हिमाचल प्रदेश का कार्यभार संभाल रहे थे। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के धर्मशाला से सम्बन्ध रखने वाले डॉ. अमित कुमार शर्मा जिला किन्नौर के 40वें उपायुक्त हैं। उन्होंने अपनी शिक्षा धर्मशाला और पालमपुर में हासिल की है।