July 5, 2025

वर्ल्ड फाेरेस्ट-डे: वन विभाग ने राेपे पाैधे, जंगलाें में हुई सफाई

Spread the love

शिमला।
राज्य वन विभाग के अधिकारियों अाैर कर्मचारियों ने आईटीबीपी जवानों के साथ मिल कर विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर शिमला के पास तारादेवी जंगल में सफाई की। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पीसीसीएफ डा. सविता ने की। अाईटीबीपी के डीआईजी प्रेम सिंह भी उपस्थित थे। करीब 6 किलो मीटर पैदल चल कर वन िवभाग के अधिकारियाें अाैर अाईटीबीपी के जवानाें ने जंगल में प्लास्टिक व अन्य ज्वलनशील सामग्री को साफ किया। इस अवसर पर फायर लाइन की भी सफाई की तथा पीसीसीएफ डा. सवीता ने पौधे भी रोपित किए।