December 25, 2024

किन्नौर में सभी मेले आयोजन पर रोक

Spread the love

रिकांगपिओ।   डीसी किन्नौर हेमराज बैरवा ने जिला वासियों से कोविड प्रोटोकाॅल का पूरी तरह से पालन करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश सहित कोरोना के मामलों में वृद्धि को देखते हुए कोविड प्रोटोकाॅल का पालन आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि घर से बाहर निकलते समय माॅस्क अवश्य पहनें और दो-गज की आवश्यक दूरी की अनुपालना सुनिश्चित बनाएं। हाथों को साबुन से अवश्य धोते रहें या सेनेटाईजर का प्रयोग करें। उन्होंने सभी  दुकानदारों व व्यापारिक प्रतिष्ठानों के मालिकों से भी आग्रह किया कि वे अपने-अपने परिसरों में नो-माॅस्क नो-सर्विस का कड़ाई से पालन करें। यदि कोई व्यक्ति बिना माॅस्क के खरीददारी के लिए आता है तो उसे सामान देने से मना करें। उन्होंने कहा कि माॅस्क न पहनने वालों पर सख्त कार्यवाही भी अमल में लाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा सभी मेलों के आयोजन पर रोक लगा दी गई है तथा हाॅल इत्यादि में होने वाले कार्यक्रमों में क्षमता के 50 प्रतिशत और 200 से ज्यादा लोगों के एक साथ इकट्ठे होने पर भी मनाही है।
उपायुक्त ने बताया कि जिले में सांगला के होली महोत्सव, पांगी के डकरेन, कश्मीर मेला, फुल्याच मेले, किन्नर कैलाश यात्रा और जिले के अन्य मेलों के आयोजन पर आगामी आदेशों तक रोक लगा दी गई है।
उन्होंने कहा कि जिले में कोविड टीकाकरण का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है तथा जिला वैक्सीनेशन का लक्ष्य निर्धारित समय पर पूर्ण कर लेगा। उन्होंने कहा कि जिले की संख्या का लगभग 15 प्रतिशत आयु वर्ग 60 से अधिक आयु के लोगों का आता है के टीकाकरण का कार्य प्रगति पर है।